लगातार वाहन जांच का दिया निर्देश
नवगछिया पुलिस जिला में हर तरह के अपराध पर कडा नियंत्रण रहना चाहिए। किसी भी प्रकार की कोई कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी। जिस भी थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष की लापरवाही होगी उस पर तुरंत कारवाई की जायेगी। यह सन्देश पुलिस अधीक्षक नवगछिया जयंत कान्त ने सोमवार को अपने कार्यालय में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में सभी थानाध्यक्ष को दिया। साथ ही सभी क्षेत्रों में लगातार वाहनों की जांच करते रहने का निर्देश भी दिया। ख़ास कर नवगछिया में हो रहे नगर पंचायत चुनाव में विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी। जहां मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डा० संजय भारती, पुलिस निरीक्षक त्रिपुरारी सिंह, अमरेन्द्र सिंह, सार्जेंट मेजर अशोक कुमार के अलावा सभी थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश भी दिया कि सारे वारंट, कुर्की एवं जब्ती का तामिला जल्द से जल्द पूरा करें ।