नवगछिया अनुमंडल के सभी पंचायतों में मंगलवार से राशन व केरोसीन कूपन वितरण के लिए घोषणा कर दी। अधिकांश कर्मचारियों को नगर निगम चुनाव के कर्तव्य में लगाए जाने से राशन कूपन वितरण में कुछ विलंब होने की संभावना है। इस संबंध में प्रशिक्षु बीडीओ डॉ. सपन कुमार बताया कि कर्मचारियों की कमी के बाद भी कूपन वितरण का कार्य समय पर संपन्न किया जाएगा। इसके लिए सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। वितरण के उपरांत शेष बचे कूपन को चार जून तक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी इसे वापस करेंगे।