
लखनऊ के पुलिस उपमहानिरीक्षक आशुतोष पांडे ने संवाददाताओं को बताया कि महिला खुद को विधायक बताकर विधानसभा में प्रवेश कर रही थी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब उससे पहचान पत्र मांगा तो उसने गम्भीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस महिला से यह जानने की कोशिश कर रही है कि विधानसभा में प्रवेश करने के पीछे उसका क्या मकसद था। महिला के परिजनों से भी संपर्क स्थापित कर यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि कहीं वह मानसिक समस्या से ग्रस्त तो नहीं है। इस घटना के बाद विधानसभा की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।