ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नौ बजे प्रारंभ हो जाएगा सरकार का जनता दरबार

-दरबार में मिलेगा सत्तू पानी

-शिकायतकर्ताओं को रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता नहीं
-विकलांगो व महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था
भागलपुर । सेवा यात्रा के तहत शुक्रवार को सैंडिस कंपाउंड सुबह नौ बजे से प्रारंभ हो जाएगा सरकार का जनता दरबार। इस आयोजित मुख्यमंत्री के जनता दरबार में 11 बजे तक जनता प्रवेश करेगी। वैसे, जिलाधिकारी नर्मदेश्वर लाल ने लोगों से 11 बजे से पहले जनता दरबार में आने की अपील की है। 11 बजे के बाद प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के पास जाने वाले शिकायतकर्ताओं को रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता नहीं होगी। केवल आवेदन लेकर आ सकते हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि विकलांगो और महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था की गई है ताकि उन्हें कोई परेशानी नहीं हो। मुख्यमंत्री के दरबार में सत्तू पानी देने की व्यवस्था भी सरकार द्वारा की गई है।
आम जनता के लिए दो प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। मेडिकल कॉलेज और कचहरी चौक के रास्ते से लोग प्रवेश करेंगे। अधिकारी सर्किट हाउस से जनता दरबार में प्रवेश करेंगे।