ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सारे शहर सहित सांसद ने भी किया स्वस्ति का सम्मान

भागलपुर के टॉउन हॉल में मंगलवार की शाम छोटे मियां का खिताब जीतने वाली स्वस्ति नित्या के सम्मान में शिक्षण संस्थान जेएसएजुकेशन के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सांसद से लेकर अफसरों तक मौजूद थे। इस अवसर पर सांसद सहित शहर के अधिकाश गणमान्य लोगों ने स्वस्ति को बुके व ट्राफी देकर सम्मानित किया । सम्मान समारोह में स्वस्ति ने कई कॉमेडी कर लोगों का खूब मनोरंजन किया। शोले की बसंती धन्नो के एक्ट को दर्शकों ने खूब सराहा।
समारोह का संचालन जेएसएजुकेशन के निदेशक राजीवकांत मिश्रा ने किया। इस अवसर पर सांसद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अभिनय के क्षेत्र में बिहार की दो बेटियों ने हाल के दिनों में बिहार का नाम देश में बुलंद किया है। एक शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा व दूसरी भागलपुरी अम्मा स्वस्ति नित्या ने। बिहार के लोगों में अक्ल व शक्ल की कमी नहीं है। हर क्षेत्र में बिहारी अपनी मेहनत से पहचान कायम करते हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्ति के माता-पिता धन्य हैं जिन्होंने इतनी प्रतिभावान पुत्री को जन्म दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी श्रीमती जी स्वस्ति की बड़ी फैन हैं। सांसद ने स्वस्ति का ऑटोग्राफ भी लिया।
इस अवसर पर आयकर आयुक्त प्रशांत भूषण, महिला आयोग की अध्यक्ष कहकशां परवीन, डीडीसी गजानन मिश्र, मानस मिश्रा, सुषमा मिश्रा, कृष्णा मिश्रा, संध्या मिश्रा, छाया मिश्रा, रमण कर्ण, सत्यनारायण प्रसाद, दीपक सिंह, सुबोध सिंह के अलावा पूरा हॉल बड़े और बच्चों से पटा हुआ था। भारतीय युग परिषद की अध्यक्ष संध्या मिश्रा ने स्वस्ति की उपलब्धि पर उसे ट्राफी देकर सम्मानित किया। माउंट असीसि के प्राचार्य फादर जोश ने कहा कि स्वस्ति उनके स्कूल की बच्ची है इस पर उन्हें गर्व होता है। स्कूल के सभी बच्चों की ओर से उसे ढेर सारी बधाई दी।