नवगछिया में गुरूवार को हुए नगर पंचायत चुनाव के दौरान लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे से ही मतदान प्रारम्भ हो गया था। जहां लोग पहले से ही कतार बद्ध थे। कई बूथों पर सुबह पांच बजे से ही मतदाता लाइन में लगे थे। कहीं कहीं मतदाताओं की संख्या ज्यादा होने के कारण ज्यादा विलम्ब तक मतदान हो रहा था। वहीँ कई बूथों पर समय से पहले मतदान समाप्त हो चुका था। इस दौरान सभी बूथों पर एसपी जयंत कान्त, एसडीओ सुशील कुमार, एसडीपीओ डा० संजय भारती के अलावे अपर समाहर्ता प्रभात कुमार सिन्हा, रविंदर कुमार , थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एस वैद्यनाथन, राजेश तिवारी, सुदीन राम , गौतम बुद्ध, मिथिलेश प्रसाद इत्यादि अधिकारियों का काफिला विभिन्न मतदान केन्द्रों पर नजर रखे हुए था।