
रेलवे के अधिकारी लखनऊ से ट्रेन लेकर रवाना हो चुके है। सूत्रों के अनुसार एस9 और 2 बोगिया पटरी से उतर गयी है। अन्य एस6, 7,8, और एस E पटरी से उतरने के बाद पलट गयी है। रेलवे के अनुसार हादसे में 7 लोगों की मौत और 18 लोग घायल हुए है। यह हादसा जौनपुर मुख्यालय में लगभग 30 किलोमीटर दूर हुआ।
जौनपुर के एसपी और डीएम घटनास्थल पर मौजूद है। ट्रेन में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है, और घायलों को अस्पमाल भेजा जा रहा है।
बोगियों को हटाने के लिए लखनऊ और वाराणसी से क्रेन मंगाई जा रही है। हादसे का हेल्फलाइन नंबर जारी किया गया है। हादसे पर जारी किये गये हेल्फलाइन नंबर। हावड़ाः 033-26413660, 033-26402241, 033-26402242, 033-26402243, 033-26413660, 033-26402241, 033-26402242, 033-26402243 लखनऊः 0522-2234533