
खेतासराय के पास मेहरावा के नजदीक हुई दुर्घटना
हावड़ा से देहरादून जा रही थी 13009 अप दून एक्सप्रेस
जौनपुर से खुलने के दस मिनट बाद हुआ हादसा
सात डब्बे पटरी से उतरे
मरने वालों की संख्या छह तथा दर्जनों घायल
मारने वालों एवं घायलों की संख्या बढ़ने की संभावना
बचाव एवं राहत दल रवाना- नेगी
अठारह सौ से दो हजार यात्री हैं सवार
अयोध्या, फैजाबाद, लखनौ, हरिद्वार के रास्ते कल सुबह आठ बजे पहुँचाने वाली थी देहरादून
दुर्घटना के कारण का अब तक पता नहीं
हादसा लगभग सवा एक बजे
अधिकारिओं का दल रवाना
क्षेत्रीय डीएम और एसपी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे
सुबह आठ बजे के बाद रेल यातायात हो पायेगा सामान्य
इस बीच वाराणसी से दुर्घटना सहायता ट्रेन दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है।