ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार की कोसी नदी में नाव पलटी, 6 लोग लापता

बिहार के सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र में मंगलवार को कोसी नदी में एक नाव के पलट जाने से कम से कम छह लोग लापता हो गये। जिन्हें खोजने का प्रयास किया जा रहा है।
सहरसा के पुलिस अधीक्षक ए.के. सत्यार्थी ने बताया कि दोपहर में घोंघेपुर पंचायत में एक नाव पर 35 से 40 लोग सवार होकर नदी पार कर रहे थे कि बीच धारा में जाकर नाव पलट गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में छह लोग अभी भी लापता बताये जा रहे हैं, जबकि शेष लोग तैरकर नदी से बाहर आ गये हैं।सत्यार्थी के अनुसार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच गया है तथा स्थानीय लोगों की मदद से महाजाल लगाकर लापता लोगों की खोज की जा रही है।