ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार में 3 नक्सली गिरफ्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना इलाके में रविवार की रात पुलिस ने 3 संदिग्ध नक्सलियों को गिफ्तार किया, जिनमें 2 किशोर बताये जा रहे हैं।मोतीपुर थाना के प्रभारी अशोक कुमार ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान गांधी चौक से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान राजू दास, नीरज कुमार और काशीनाथ के रूप में की गई है।सभी गिरफ्तार नक्सली मुजफ्फरपुर जिले के ही रहने वाले हैं। इनमें नीरज की उम्र 15 साल और काशीनाथ की उम्र 12 साल बताई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि ये सभी लोग सड़क के किनारे प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) से संबंधित पोस्टर चिपका रहे थे। पुलिस गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ कर रही है तथा पूरे मामले की छानबीन कर रही है।