ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अब तक 230 लोगों पर 107 की कारवाई

नवगछिया में होने वाले नगर पंचायत चुनाव को लेकरअब तक कुल 230 लोगों पर 107 की कारवाई प्रारम्भ की जा चुकी है। जो २४ अप्रैल से ही चालु है। जिसके तहत २४ अप्रैल को ५८ लोगो के खिलाफ १०७ और ११६ की कारवाई प्रारम्भ की गयी थी। इसके बाद ५ मई को बढ़ कर यह संख्या १७४ हो गयी । जो ६ मई को पुनः बढ़ कर २३० हो गयी है।


यह कारवाई नगर पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से की जा रही है। जिसके तहत सभी वार्डों के कुछ कुछ लोगों पर यह प्रक्रिया लागू की जा रही है। नवगछिया के नगर पंचायत में २३ वार्डों में से १९ वार्डों में चुनाव की प्रक्रिया चालु है। इस प्रक्रिया के तहत बब्लू सिंह, बिनोद यादव, उमा देवी, अभय प्रकाश मुनका, नरेश राय, गौतम कुमार, जवाहर साहू, अजय विश्वकर्मा, रमेश चिरानिया, नारायण कुमार केडिया, बब्लू प्रसाद गुप्ता, श्रवण कुमार जैसवाल, गोपाल प्रसाद भगत, शर्मा नन्द भगत, हेमंत कुमार लाहेदी, गणपत भगत, रणजीत कुमार, रवि शंकर गुप्ता, जागेसर मुसहर, मो० नियाज, कंचन मुसहर, आननद कृष्ण अग्रवाल, अमित कुमार रुंगटा, विशाल कुमार, पंकज कुमार , बेचन महतो, दीपक कुमार, अहिंसक सिंह, पुलकित सिंह, शम्भू प्रसाद रुंगटा एवं अशोक कुमार सिंह इत्यादि के नाम शामिल हैं।