ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मोटर साइकिल और जीप की टक्कर, एक मरा सात घायल

नवगछिया के तेतरी जीरो माइल के पास बुधवार की दोपहर एक मोटर साइकिल और जीप की टक्कर हो गयी। मोटर साइकिल पर सवार रंगरा थाना क्षेत्र के भीम दास टोलानिवासी ओम प्रकाश दास की मौत हो गयी। साथ जा रही पत्नी अनामिका प्रिया और बेटा रवि कुमार को भी चोट लगी है।
वहीँ इस सड़क दुर्घटना में सीमा सुरक्षा बाल अररिया के राम कृपाल झा, जवान अनूप हलधर के अलावा दाहू सिंह, पंकज कुमार सिंह सहित कुल सात लोग घायल हुये। जिन्हें त्वरित उपचार हेतु अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया । दुर्घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने घायलों की पूरी मदद की।