नवगछिया अनुमंडल अन्तर्गत इस्माईलपुर प्रखंड के सभी पूर्व पंचायत सचिवों को अपना पूर्ण प्रभार नये पंचायत सचिवों को तत्काल देने की नोटिस प्रखंड विकास पदाधिकारी इस्माईलपुर एसएम परवेज कादिरी ने शनिवार को जारी कर दी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने यह कदम दैनिक जागरण में तीन फरवरी 2012 के पेज आठ पर छपी खबर "पंचायत सचिवों को प्रभार का अब भी फंसा है पेंच" पर तत्काल उठाते हुए चारों पंचायत सचिवों को नोटिस निर्गत कर दी। साथ ही इसकी सूचना संबंधित व्ययन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकरी तथा डीपीआरओ को भी भेज दी है। यदि इन पंचायत सचिवों द्वारा तत्काल पूर्ण प्रभार नहीं दिया जाएगा तो इनके खिलाफ प्रपत्र क के गठन होने की भी संभावना बताई गई है। जिसकी वजह से एलपीसी तथा अन्य आवश्यक कायरें में बाधा हो रही है।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980