ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

स्कूली छात्रा का अपहरण

नवगछिया थाना क्षेत्र के मक्खातकिया से स्कूली छात्रा नीलू कुमारी का अपहरण कर लिया गया है। इस संबंध में लड़की के पिता राजेंद्र सिंह ने नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में थानाक्षेत्र के नगरह निवासी रीतेश कुमार सिंह, अर्जुन सिंह, किशन सिंह सहित चार को नामजद आरोपी बनाया गया है। लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि सोमवार को नीलू परीक्षा देने रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय नवगछिया गई थी। रास्ते से ही सभी आरोपी ने लड़की का अपहरण कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार ने बताया की लड़की की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। लड़की को शीघ्र ही बरामद कर लिया जाएगा।