ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आम यात्रियों को कैसे रोका जाएगा

नवगछिया में जब बिना ठहराव वाली ट्रेन जोधपुर एक्सप्रेस के चेन पुलिंग होने पर रेल डीएसपी कटिहार सत्य देव पांडे जैसे जिम्मेदार अधिकारी दौड़ कर पटरी तड़प कर ट्रेन पकड़ने में पीछे नहीं रहते हैं तो आम यात्रियों को कैसे रोका जाएगा इस स्थिति में आम यात्रियों के लिए तो जुर्माने का प्रावधान है , लेकिन इन जैसे अधिकारियों के लिए कोई नियम कानून नहीं है , आखिर कानून के रखवाले जो ठहरे
रेल डीएसपी कटिहार सत्य देव पांडे गुरूवार को नवगछिया रेल थाना का निरीक्षण करने आये थे