ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

NAUGACHIA TODAY: नगर परिषद में शेष बची बंदोबस्ती की डाक आज है संभव, 3 डाक की बंदोबस्ती हुई

NAUGACHIA TODAY: नगर परिषद में शेष बची बंदोबस्ती की डाक आज है संभव, 3 डाक की बंदोबस्ती हुई
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। स्थानीय नगर परिषद में डाक के माध्यम से बस स्टैंड, सार्वजनिक शौचालय तेतरी, होर्डिंग विज्ञापन की बंदोबस्त सभापति और सशक्त कमेटी की मौजूदगी में हो चुकी है। बस स्टैंड के लिए सबसे 37 लाख 8 हजार की बोली अंगद कुमार ने लगाई। उनके नाम से बंदोबस्ती की गई। वहीं सार्वजनिक शौचालय तेतरी की सबसे ऊंची बोली विकास कुमार मंडल ने 24 हजार लगा कर ले ली है। होर्डिंग विज्ञापन की सबसे ऊंची बोली विनायक कुमार सिंह ने 73 हजार लगाकर ले ली है। 
इस दौरान कुल 6 डाक में तीन की ही बोली लगाई गई, बाकी मांसहाट, सार्वजनिक शौचालय वार्ड 22, 23 एवं वाटर एटीएम के डाक के लिए किसी ने पेपर जमा नहीं किया गया था। इनकी बंदोबस्ती 9 और 11 मार्च को की जाएगी। मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन, सभापति प्रीति कुमारी, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य रंजीत भगत उर्फ मुन्ना भगत, नागेश्वर सिंह आदि मौजूद थे।