ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नीतीश कुमार करते हैं व्यावसायिक वर्ग की पूरी चिंता : दीपक कुमार गुप्ता

नीतीश कुमार करते हैं व्यावसायिक वर्ग की पूरी चिंता : दीपक कुमार गुप्ता

नव-बिहार समाचार, कहलगांव। जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ भागलपुर द्वारा जिला उपाध्यक्ष कन्हैया खंडेलवाल के व्यवसायिक प्रतिष्ठान में नीतीश निश्चय विकास की गारंटी को लेकर जन जागरण अभियान चलाया गया। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया यह जन कल्याणकारी कार्य पर विस्तार से चर्चा हुई। जदयू के कहलगाँव प्रखण्ड अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कविता कुमारी, मीनल कुमारी, मिन्नत, अंजली कुमारी, सुरभी कुमारी, रेशम कुमारी, ईशा कुमारी, करिश्मा कुमारी, सुनीता देवी, निशा कुमारी, प्राची कुमारी, प्रयाग कुमार, जगदीश महाराज, गोविंद शर्मा, मनीष कुमार, जगमोहन शर्मा, पट्टू शर्मा सहित आदि उपस्थित रहे। 
मौके पर जिला उपाध्यक्ष कन्हैया खंडेलवाल के कहा कि नीतीश कुमार ने दानवीर भामाशाह की जयंती को राजकीय समारोह के रूप में मनाने एवं राजधानी पटना में उनकी आदमकद प्रतिमा को स्थापित करने का काम किया है। हमारे नेता ने सभी महापुरुषों को सम्मान दिया है और बिहार का पुराना गौरव लौटाया है। जिला अध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता ने 4,00,000 से अधिक सरकारी नौकरी देने के लिए, लाखों बहाली एवं नौकरियां प्रक्रियाधीन करने के लिए, देश में प्रथम बार जातिगत गणना कराने के लिए, 75% तक आरक्षण की सीमा बढ़ाने के लिए, नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की नींव रखने के लिए, स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए, शहरों में वॉटर ड्रेनेज व्यवस्था कराने के लिए, सड़कों, पुलों, बाईपास एवं ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए, खेलों में "मेडल लाओ, नौकरी पाओ' योजना लागू करने के लिए, बिहार में प्रथम बार Tourism Policy, Sports Policy और IT policy लाने के लिए, विकास मित्र, टोला सेवक, शिक्षा मित्र का मानदेय बढ़ाने के लिए, विकास और निवेश के बड़े-बड़े प्रॉजेक्ट्स के लिए, पर्यटन बढ़ाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया और कहा NDA की सरकार में सुपरफास्ट है बिहार के विकास की रफ्तार के लिए जानी जायेगी।