ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार में मौसम का मिजाज फिर बदला, भागलपुर सहित कई जिलों में बारिश ने दी दस्तक

बिहार में मौसम का मिजाज फिर बदला, भागलपुर सहित कई जिलों में बारिश ने दी दस्तक

नव-बहार समाचार। दो दिनों से बिहार में मौसम का मिजाज एकबार फिर बदल गया है। कई जिलों में बारिश ने दस्तक भी दे दी है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी जानकारी के अनुसार मंगलवार को पटना और भागलपुर सहित आसपास के इलाकों में कुछ देर के लिए हल्की बारिश या बुंदाबांदी हुई। इस दौरान 3.8 एमएम पानी बरसा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार मौसमी घटकों के संयुक्त प्रभाव से राज्य में पूर्वा और पछुआ हवाओं का मिश्रण होने और आद्रता में वृद्धि होने से 15 फरवरी तक मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है। 
इधर भागलपुर में बुधवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई। 14 से 18 फरवरी के बीच भागलपुर में रात और सुबह में ठंढ बनी रहने की संभावना है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम विभाग में नोडल पदाधिकारी डा. सुनील कुमार ने बताया कि दिन में धूप निकलेगी, आसमान में हल्के बादल अगले दो दिनों तक रह सकते हैं। इस दौरान पूर्वा हवा चलने की संभावना है। हवा की औसत गति 2 से 6 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। 14 से 15 फरवरी के बीच भागलपुर और आसपास के जिलों में हल्की बारिश या बुंदा बांदी की संभावना है।