छात्र आत्महत्या का आया तीसरा मामला, एक लापता, पिछले साल 29 ने की थी आत्महत्या
नव-बिहार समाचार/ शिक्षा संसार, कोटा। देश की प्रमुख कोचिंग सिटी राजस्थान के कोटा जिले में कोचिंग स्टूडेंट के आत्महत्या को रोकना प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती बन गया है। जहां एक के बाद एक लगातार छात्र आत्महत्या कर रहे हैं। वहीं एक ताजा मामला सोमवार सुबह सामने आया, जब जेईई की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने फंदे पर झूलकर मौत को अपने गले लगा लिया। यह स्टूडेंट पिछले दो साल से कोचिंग सिटी में ही एग्जाम की तैयारी कर रहा था। इस मामले में खास बात यह है कि बीती रात सोमवार को ही जेईई एग्जाम का रिजल्ट सामने आया था। जिसके बाद आज सुबह छात्र शुभ कुमार चौधरी पंखे पर लटका हुआ मिला। यह छात्र झारखंड का रहने वाला बताया जा रहा है।
इधर कोटा सिटी एसपी शरद चौधरी के अनुसार एक छात्र एमपी का रहने वाला है। जो जवाहर नगर क्षेत्र में हॉस्टल में रहता है। छात्र के परिजनों ने बताया है कि उनका बच्चा बिना बताए कहीं निकल गया है, जिस पर उसकी तलाश जारी है।
इस साल आत्महत्या की यह तीसरी घटना
इस साल 2024 की शुरुआत हुए अभी महज डेढ़ महीने का भी वक्त नहीं बीता है। लेकिन अब तक तीन मामले कोचिंग स्टूडेंट के आत्महत्या के सामने आ गए हैं।झारखंड निवासी शुभ कुमार चौधरी के सुसाइड करने से पहले कोटा में 24 जनवरी को यूपी मुरादाबाद के रहने वाले मोहम्मद जैद ने आत्महत्या की थी। वह नीट की तैयारी कर रहा था। इसके पहले 1 जनवरी को 18 साल की निहारिका ने भी सुसाइड कर मौत को अपने गले लगाया था। वहीं साल 2023 की बात करें तो लगभग 29 स्टूडेंट ने कोचिंग सिटी कोटा में आत्महत्या की थी।