TMBU: स्नातक के शेष तीन पेपर की परीक्षा 8 से, मूल्यांकन 9 से
भागलपुर | टीएमबीयू में चार वर्षीय स्नातक (सत्र 2023-27) के शेष तीन पेपर की परीक्षाएं 8 जनवरी सोमवार से शुरू होंगी। इनकी कॉपियों का मूल्यांकन बीएन कॉलेज केन्द्र पर कराया जाएगा। वहां के प्राचार्य डॉ. अशोक ठाकुर को इसके लिए केन्द्र निदेशक बनाया गया है। टीएमबीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद कुमार झा ने इसका पत्र जारी किया है। उन्होंने मूल्यांकन निदेशक से कहा है कि मूल्यांकन का कार्य 9 जनवरी से शुरू कर दिया जाए। परीक्षा विभाग ने मूल्यांकन निदेशक को परीक्षकों की सूची भी दे दी है। जिन पेपर की परीक्षा 8 जनवरी से शुरू होगी उनमें एईसी, एसईसी और वीएसी शामिल हैं। स्नातक के अन्य तीन पेपर की परीक्षाएं पिछले महीने पूरी हो चुकी हैं। इनका मूल्यांकन चार जनवरी से मारवाड़ी कॉलेज केन्द्र पर शुरू हो चुका है। लेकिन इस बार वहां इस परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन नहीं होगा।