खास जानकारी: नवगछिया में 12 जनवरी से 18 जनवरी तक होगा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन
नव-बिहार, नवगछिया। श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 12 जनवरी से 18 जनवरी 2024 को बाल भारती विद्यालय गौशाला रोड नवगछिया में होने जा रहा है। इसकी जानकारी आयोजन कर्त्ता विकाश चिरानियाँ एव आदित्य सर्राफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देते हुए बताया कि नवगछिया में पहली बार भागवत किंकर श्री अनुरागकृष्ण शास्त्री (कन्हैया जी) बृन्दावन के द्वारा 12 से 18 जनवरी 2024 समय 2:00 बजे से 6:00 बजे तक भागवत कथा की जाएगी। जिसका शुभारंभ 12 जनवरी को प्रातः 9:00 बजे विशाल कलश शोभायात्रा 121महिलाओं द्वारा गाजे बाजे के साथ नृत्य नाटिका करते हुए हरी महाराज ठाकुरबाड़ी से निकल कर पूरे नगर भ्रमण करते हुए बाल भारती गौशाला रोड में पहुंच कर संपन्न होगी। उसके बाद श्री अनुराग जी शास्त्री के द्वारा श्री गणेश पूजन, श्रीमद् भागवत महात्म्य, मङ्गलाचरण, भीष्म - पाण्डवादि चरित्र, परीक्षित जन्म एवं श्री शुकदेव प्राकव्य की कथा होगी। वहीं 13 जनवरी को ब्रहाण्ड की उत्पति, भगवान विराट का प्राकट्य, विदुर - मैत्रय संवाद, कपिलोपाख्यान तथा 14 जनवरी को सती चरित्र, धुव चरित्र, जड़भरत व प्रहाद चरित्र एवं 15 जनवरी को गजेन्द्र मोक्ष, समुद्र मन्थन, वामन अवतार, श्रीराम चरित्र एवं श्री कृष्ण प्राकट्योत्सव और I6 जनवरी को श्री कृष्ण बाल लीलाये, श्री गोवर्धन पूजा एवं छप्पनभोग के बाद 17 जनवरी को महारासलीला, श्री कृष्ण मथुरा गमन, गोपी उद्धव संवाद एवं रुक्मिणी मङ्गल तथा अंत में 18 जनवरी को सुदामा चरित्र, श्री शुकदेव विदाई, व्यास पूजन, कथा विश्राम एव 19 जनवरी को हवन पूर्णाहुति और महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा।
इस प्रेस वार्ता में विकाश चिरानियाँ एव आदित्य सर्राफ के अलावा अमित चिरानिया, मुकेश चिरानिया, अमन सर्राफ, अशोक केडिया, विश्वास खंडेलवाल, शंभू चिरानिया, अंकुर मुनका, प्रतीक खेमका, अमित अग्रवाल इत्यादि शामिल थे। आयोजकों के अनुसार श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव को सफल बनाने मे चिरानियाँ एवं सर्राफ परिवार के अलावा पुरे नगर के लोग लगे हुए है।