लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन ने मनाया 20वां पदस्थापन समारोह, शामिल हुए कई प्रमुख लोग
राजेश कानोड़िया, नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। देश ही नहीं विश्व की प्रमुख समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब की नवगछिया टाउन शाखा ने शुक्रवार की शाम स्थानीय बाल भारती स्कूल के हॉल में अपना 20 वां पदस्थापन समारोह मनाया। जिसका सफल संचालन कार्यक्रम के संयोजक सह जोन चेयरपर्सन लायन पवन कुमार सर्राफ ने किया। जिसकी अध्यक्षता लायन कमलेश कुमार अग्रवाल ने की। जहां संयुक्त सचिव प्रमोद केडिया ने पिछले साल इस शाखा द्वारा किए गए सेवा कार्यों की जानकारी दी।मौके पर समारोह के उद्घाटनकर्ता पुलिस अधीक्षक नवगछिया सुशांत कुमार सरोज, मुख्य अतिथि जिलापाल लायन विनोद अग्रवाल, पदस्थापन अधिकारी लायन अनुपम सिंघानिया, विशिष्ट अतिथि उपजिलापाल लायन प्रदीप खेतान, सम्मानित अतिथि लायन संजय अवस्थी, लायन मधुसुदन कुमार, लायन रीतेश सहेला, लायन प्रज्ञा कुमार, डा बीएल चौधरी, डा एके केजरीवाल, प्रमोद केडिया, बिनोद चिरानिया इत्यादि ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर इस स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के दौरान लायन कमलेश कुमार अग्रवाल को अध्यक्ष, लायन बिनोद केजरीवाल को उपाध्यक्ष, लायन सुभाष चन्द्र वर्मा को सचिव, लायन प्रमोद केडिया को सह सचिव, लायन बिनोद कुमार चिरानीयां को कोषाध्यक्ष, लायन मनोज कुमार सर्राफ को उप कोषाध्यक्ष बनाया गया। जहां सीए नवीन केजरीवाल, सीए प्रतीक खेमका, संतोष यादुका, नीरज चिरानीयां, प्रभु कुमार पोद्दार ने नये सदस्य के रूप में क्लब की सदस्यता ग्रहण की। वहीं सभी को लायन्स सेवा की शपथ दिलायी गई। नये सदस्यों को जिलापाल के द्वारा लायन पिन, लायन जाकेट एवं लायन डायरेक्टरी देकर सम्मानित भी किया गया।
जिलापाल, उपजिलापाल एवं सम्मानित अतिथियों द्वारा क्लब के सेवाभाव से किये गये कार्यों के लिए क्लब अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के साथ सभी सदस्यों एवं मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज जी को लायन्स क्लब के प्रतीक से सम्मानित किया गया। अंत में क्लब अध्यक्ष के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद राष्ट्रीय गान के उपरांत पदस्थापन समारोह का समापन किया गया।