ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

NBS NEWS: सरकारी स्कूलों में पांच से चलेगा नामांकन अभियान, प्रधानाध्यापकों को दी गई जिम्मेदारी

NBS NEWS: सरकारी स्कूलों में पांच से चलेगा नामांकन अभियान, प्रधानाध्यापकों को दी गई जिम्मेदारी
नव-बिहार समाचार, पटना। बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से नामांकन अभियान चलाया जायेगा। 
जिले के विभिन्न प्रखंडों के स्कूलों में पांच अप्रैल से नामांकन अभियान की शुरुआत की जायेगी। इस अभियान के तहत प्राइमरी व माध्यमिक स्कूलों की शिक्षा से वंचित रह गये बच्चों को चिह्नित कर नामांकन की सुविधा प्रदान की जायेगी। 
अभियान के तहत स्कूलों में नामांकन का जिम्मा सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को दिया गया है। इसके साथ ही जिले के सभी स्कूलों में नामांकन का बोर्ड लगाया जायेगा और अभिभावकों को भी जागरूक किया जायेगा। 
स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारियां देने के लिए प्रभात फेरी भी निकाली जायेगी। नामांकन अभियान को लेकर जिले के स्कूलों में व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा।