नवगछिया: अखबार विक्रेता केदार उदयपुरिया का निधन, समाजसेवियों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। स्थानीय गरीबदास ठाकुरबाड़ी रोड के लोकप्रिय अखबार विक्रेता केदार प्रसाद उदयपुरिया का निधन रविवार की रात आठ बजे हो गया। उनका अंतिम संस्कार तीनटेगा गंगा घाट पर सोमवार को किया गया। वे नवगछिया के लोकप्रिय अखबार विक्रेता और समाज सेवी भी थे। 1987 से वे लगातार अखबार वितरण और समाजसेवा कर रहे थे। कई महीनों से अधिक उम्र में होने वाली बीमारी से ग्रसित थे। वह अपने पीछे दो पुत्र नवगछिया के प्रमुख अखबार वितरक रंजीत उदयपुरिया और सुनील उदयपुरिया समेत दो पुत्रियों से भरा पूरा परिवार पीछे छोड़ गये हैं।

केदार जी के निधन की सूचना सोमवार को मिलते ही समाज के कई प्रमुख लोग तथा अखबार विक्रेता संघ के अध्यक्ष छोटेलाल ठाकुर, रंजीत ठाकुर, प्रभात खबर के विक्रय प्रतिनिधि संतोष कुमार ने उनके आवास पर पहुंच पार्थिव शरीर का दर्शन कर परिजनों को सांत्वना दी। प्रभात खबर के विक्रय प्रतिनिधि संतोष कुमार ने बताया कि केदार जी जैसा कर्मयोगी हर वर्ग के लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उनके निधन से मैं व्यक्तिगत रूप से आहत हूं। नवगछिया नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव, पार्षद रंजीत भगत, पार्षद प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, समाज सेवी गोपी राम चिरानिया, दिनेश कुमार सर्राफ, पवन कुमार सर्राफ, अजय कुमार रुंगटा, जगदीश प्रसाद मावंड़िया, राम प्रकाश रुंगटा, अभय प्रकाश मुनका, कमलेश अग्रवाल, नरेश केड़िया, विनोद चिरानिया, प्रवीण केजरीवाल, रतन लाल केड़िया, अनिल केजरीवाल, रतन लाल डोकानिया, डॉ बीपी सिंह, डॉ अशोक केजरीवाल, डॉ बीएल चौधरी, पत्रकार कृष्ण कुमार सर्राफ, राजेश कानोडिया, श्रीराम पाठक, ऋषभ कुमार मिश्रा कृष्णा, सीताराम शर्मा, सजन शर्मा, अखबार विक्रेता टींकू कुमार, श्रीलाल दास, द्वारिका प्रसाद, अमृतेश चौधरी, सुनील ठाकुर, सोनू कुमार ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की है।