ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: इंटर परीक्षा के पांचवें दिन 3673 छात्राओं ने ही दी परीक्षा, 40 ने छोड़ दी

नवगछिया: इंटर परीक्षा के पांचवें दिन 3673 छात्राओं ने ही दी परीक्षा, 40 ने छोड़ दी
नव-बिहार समाचार, नवगछिया : भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय में छह परीक्षा केंद्रों पर चल रही इंटर की परीक्षा पांचवे दिन भी परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। यहां सिर्फ छात्राओं के लिए जीबी कॉलेज, बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज, मदन अहल्या महिला कॉलेज, इंटर स्तरीय विद्यालय, रुंगटा बालिका उच्च विद्यालय और श्रीलाल जी मध्य विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में पहली पारी में 1200 और द्वितीय पाली में 2473 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं पहली पाली में 7 और दूसरी पाली में 33 दोनों पालियों में कुल 40 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। एसडीओ, एसडीपीओ, डीसीएलआर ने सभी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा संचालन को सही बताया।