ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में आयोजित होगा महात्मा हैनिमैन जयंती समारोह

नवगछिया में आयोजित होगा महात्मा हैनिमैन जयंती समारोह
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में नवगछिया (भागलपुर) में महात्मा हैनिमैन जयंती समारोह का आयोजन इंडियन होम्योपैथिक ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा किया जायेगा। यह जानकारी ऑर्गेनाइजेशन के बिहार राज्य शाखा के उपाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार पोद्दार (नवगछिया) ने पटना के फुलवारी शरीफ में आयोजित इंडियन होम्योपैथिक ऑर्गेनाइजेशन बिहार राज्य शाखा की कार्यकारिणी की बैठक से लौटने के बाद दी है। डॉ पोद्दार ने बताया कि यह बैठक डॉ शमीम अहमद की अध्यक्षता में हुई थी। इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 30 अप्रैल को पटना में भी हैनिमैन जयंती समारोह का आयोजन किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि इस बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि बिहार सरकार के यहां 1 सप्ताह के अंदर 14 सूत्री मांग पत्र को एक प्रतिनिधिमंडल के द्वारा समर्पित किया जायेगा। जिसमें 100 एमएल की दवा सभी चिकित्सकों को दवाखाना में रखने की अनुमति एवं चिकित्सालय जांच के समय होम्योपैथी विशेषज्ञ होना अनिवार्य किया जाये। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि बिहार के सभी जिलों में आईएचओ की इकाई का गठन कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी मिलकर करेंगे। इस बैठक में डॉ नौशाद अहमद, डॉ सुरेश प्रसाद, डॉ अरुण कुमार पोद्दार, डॉ जयप्रकाश शर्मा, डॉ शमीम अहमद, डॉ नरेंद्र शर्मा ने मुख्य रूप से भाग लिया।