नवगछिया में जारी है टोटो चालकों की मनमानी, चपेट में आने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत
नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। इन दिनों नवगछिया नगर में टोटो चालकों की मनमानी काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। जिस पर नगर प्रशासन या पुलिस प्रशासन का कोई ध्यान नहीं होने से इनपर किसी भी प्रकार का कोई अंकुश नहीं है। आये दिन मनमाने तरीके से सड़कों पर टोटो को चलाना, नगर प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्ग का पालन नहीं करना, काफी कम उम्र के किशोरों द्वारा टोटो का परिचालन होना, सड़कों पर जहां तहां रोककर जाम लगा देना, चौक चौराहों के मुहाने को जाम कर देना इत्यादि मामलों को लेकर आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अनियंत्रित परिचालन से बच्चे की मौत
बीते 19 अगस्त शुक्रवार को तेतरी दुर्गा स्थान यात्री शेड के पास एक टोटो की चपेट में आने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। उक्त बालक तेतरी के सीताराम शर्मा और चंपा देवी का पुत्र आशीष कुमार था। जो तेतरी दुर्गा स्थान परिसर स्थित अपने पिता की फर्नीचर दुकान से घर जा रहा था। वह अनियंत्रित टोटो की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने टोटो चालक जमुनियां के कारे साह को गिरफ्तार कर लिया और टोटो को भी जब्त कर लिया।
स्टेशन के बाहर टोटो चालक से हुई मारपीट
उपरोक्त घटना से एक दिन पहले 18 अगस्त गुरुवार की सुबह नवगछिया स्टेशन के बाहर टोटो को खड़ी करने को लेकर हुए विवाद और मारपीट के दौरान टोटो चालक का माथा फट गया था। जिसे मौके पर मौजूद 112 नंबर की पुलिस ने अस्पताल पहुँचाया।
टोटो के कारण बाइक चालक दुर्घटनाग्रस्त
इसी दिन 18 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे स्टेशन को जाने के लिए बाइक जैसे ही चालक ने मोड़ी, उसके आगे मोड़ पर टोटो खड़ा हो गया। जिससे बाइक चालक दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया। उसे कई जगहों पर चोटें आईं।
आपसी विवाद में चौक पर लहर गया हथियार
मारपीट की घटना से एक दिन पहले नगर के नंदलाल चौक स्थित अघोषित टोटो स्टैंड के समीप आपसी विवाद को लेकर टोटो चालक द्वारा हथियार लहरा कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई।
अधिकांश टोटो का नहीं है कोई निबंधन
नगर में चल रही अधिकांश टोटो का कोई निबंधन ही नहीं है। जिसकी वजह से उसपर किसी भी तरह का नियंत्रण भी नहीं है। सभी टोटो अपने मनमाने रूट और मनमाने तरीके से चल रहे हैं।
निर्धारित रूट का नहीं हो रहा पालन
नगर प्रशासन और अनुमंडल प्रशासन द्वारा नगर में सुलभ यातायात के लिए वाहनों के परिचालन के लिए मार्ग निर्धारित कर दिया है। जिसका पालन पूरी तरह से बंद हो चुका है। जिसकी वजह से नगर में कभी कभी लगता है कि टोटो की बाढ़ आ गयी है।
बच्चे भी चलाते हैं टोटो
नवगछिया नगर में प्रशासन कितना मुस्तैद है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अक्सर नगर में बच्चे भी टोटो में सवारी भरकर चलाते नजर आ जाते हैं। जो कभी भी हादसे को अंजाम दे सकते हैं।