ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

प्रो बिहारी लाल चौधरी को सेवा निवृत्ति पर विभाग के छात्र-छात्राओं ने दी समारोहपूर्वक भावभीनी विदाई

प्रो बिहारी लाल चौधरी को सेवा निवृत्ति पर विभाग के छात्र-छात्राओं ने दी समारोहपूर्वक भावभीनी विदाई 
राजेश कानोडिया, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर प्राचीन भारतीय इतिहास व पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो बिहारी लाल चौधरी के अवकाश ग्रहण करने पर विभाग के छात्र-छात्राओं ने समारोहपूर्वक विदाई दी है। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने प्रोफेसर चौधरी के साथ अपने लगाव और उनके मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। कुछ छात्र-छात्राएं भावविह्वल भी हुए और उनकी आंखें नम हो गई। विभागाध्यक्ष प्रो चौधरी ने कहा कि शिक्षण कार्य में उनका 35वर्षों का अनुभव रहा है। वह छात्र छात्राओं के सम्मान से अभिभूत हैं। उन्होंने जीवन में सफलता के लिए मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि भले ही विश्वविद्यालय और विभागाध्यक्ष की सेवा से अवकाश प्राप्त कर रहा हूं, लेकिन छात्र-छात्राओं के लिए मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगा। कार्यक्रम में प्रो सीपी आजाद व छात्र-छात्राओं में पीवी राज, गणेश, रामप्रवेश, मुस्कान, मिथुन, श्वेता झा, पवन, आशीष पंकज, रोशनी, निवेदिता, खुशबू, शशि कला, सिद्धेश्वर, आयशा नसीम, सिंकी, प्रवीण, अविनाश व मिथुन समेत कर्मचारी अरविंद मंडल, शंभू जमादार व दीपक यादव उपस्थित थे।