सांवरिया सरकार के पंचम श्रीश्याम वार्षिक महोत्सव पर निकाली जाएगी भव्य निशान व छप्पनभोग शोभायात्रा
नवगछिया (भागलपुर)। सांवरिया सरकार फाउंडेशन नवगछिया द्वारा दो दिवसीय पंचम श्री श्याम वार्षिक महोत्सव "सावन की फुहार संग श्याम का दरबार" बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जिसे लेकर बाबा का भव्य दरबार भी सजाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत शनिवार को बाबा खाटू श्याम की भव्य निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें 151 महिलाओं द्वारा सुबह 7:00 बजे हाथों में बाबा का निशान लिए हुए स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी पहुंचेगी। जिसमें नृत्य नाटिका नृत्य करते हुए बाबा श्याम के भजनों पर झूमते नाचते गाते श्याम भक्त बाबा का जयकारा लगाते हुए पहुंचेंगे। यह जानकारी सांवरिया सरकार फाउंडेशन के अध्यक्ष शिव शक्ति समीर गुप्ता के हवाले से मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने देते हुए बताया कि यह दो दिवसीय कार्यक्रम 30 एवं 31 जुलाई को मनाया जाएगा। जिसमें बाबा श्याम के भक्त बाबा श्याम के भजनों का खासा आनंद लेंगे। वहीं 31 जुलाई को महा छप्पन भोग यात्रा निकाली जाएगी। महा छप्पन भोग यात्रा भी मारवाड़ी धर्मशाला से निकलकर गाजे बाजे के साथ नृत्य नाटिका के साथ नगर भ्रमण करते हुए बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी स्थित आयोजन स्थल पहुंचेगी।सांवरिया सरकार फाउंडेशन नवगछिया द्वारा बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाये जा रहे इस पंचम श्री श्याम वार्षिक महोत्सव सावन की फुहार संग श्याम का दरबार में श्री श्याम संकीर्तन में बाबा को रिझाने हरमहेन्द्र सिंह रोमी (रबलीलाबाद), पंकज अग्रवाल (कोलकाता), निशा द्विवेदी (भोपाल), आकाश परिचय (गिरिडीह), आयुष पियूष (सिलीगुड़ी), आयुष मोदी (कोलकाता), तरुण मारोदिया (दरभंगा), युवराज भारद्वाज (नवगछिया) आ रहे हैं। बाबा का भव्य दरबार एवं पंडाल बनाने का कार्यक्रम बड़ी जोर शोर से चल रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सचिव यशराज केडिया, कोषाध्यक्ष राज चौधरी, मयूर केजरीवाल, रंजीत जयसवाल, शिवम सर्राफ, राहुल यादुका, पारस खैमका, गौरव यादुका, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया आदि लगे हुए हैं।