सीरियल सिलिंडर ब्लास्ट मामले में चार लोगों के विरुद्ध नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज
नवगछिया के नोनिया पट्टी मुसहरी टोला में हुए सीरियल सिलिंडर ब्लास्ट के मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी लोकेश कुमार के लिखित बयान पर नवगछिया थाना में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिनमें रामचंद्र साह, उसके भाई अरुण साह, अशोक महतो और ब्याहुत चौक निवासी अशोक साह को आरोपित बनाया गया है. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एमओ लोकेश कुमार ने कहा कि रसोई गैस सिलिंडर के अवैध कारोबार में एजेंसी की भूमिका की भी जांच की जा रही है. यदि इसमें एजेंसी की संलिप्तता पायी गयी तो उसपर भी कार्रवाई होगी. बड़ी संख्या में सिलिंडर व चार लोगों के पासबक भी मिले हैं।