नव-बिहार समाचार, भागलपुर / बांका। सीएम नीतीश कुमार की समीक्षा यात्रा के तहत भागलपुर और बांका का 20 से 22 दिसंबर तक का दौरा फिलहाल स्थगित हो गया है। दौरे को लेकर नई तिथि की घोषणा बाद में की जानी है।
गुरुवार को यह जानकारी उस समय मिली जब भागलपुर जोनल आईजी सुशील मानिसंह खोपड़े अपने कार्यालय में सीएम के आगमन को लेकर बैठक कर रहे थे। आईजी के साथ इस बैठक में भागलपुर डीएम आदेश तितरमारे, भागलपुर के एसएसपी मनोज कुमार, बांका एसपी चंदन कुशवाहा और नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा मौजूद थे।
बैठक के दौरान आईजी ने तीनों जिलों के पुलिस कप्तान को पिछले एक साल में अपराध, शराब और बालू को लेकर दर्ज हुए मामलों से संबंधित रिपोर्ट तैयार करने को कहा। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि हत्या के कारणों की जांच की जाये। सीएम के आगमन पर इन बिंदुओं पर समीक्षा की जायेगी।