नव-बिहार समाचार, नवगछिया। कल शाम कटिहार के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत झा मार्किट स्थित पीके ज्वेलर्स में हुई डकैती की घटना को अंजाम देकर भागने के दौरान नवगछिया में देर रात हुई नवगछिया और कुर्सेला पुलिस से अपराधियों की मुठभेड़ में दो अपराधी की भागने के क्रम में मौत हो गयी थी। जिनकी लाश आज सुबह एनएच 31 किनारे दूर भवानीपुर और मकंदपुर चौक के बीच देखी गयी। जहां पास एक बाइक भी गिरी हुई थी।
अहले सुबह जब लोगों ने दोनों लाश और बाइक को सड़क से नीचे गिरे देखा तो रंगरा थाना को सूचित किया। रंगरा थानाध्यक्ष ने कुर्सेला पुलिस को तत्काल जानकारी दे दी है। कुर्सेला पुलिस दोनों लाश को अपने कब्जे में लेने के लिये घटनास्थल पर पहुंच रही है। दोनों की पहचान कटिहार के राहुल और संदीप के रूप में बताई जा रही है।