नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर) : बिहार समीक्षा यात्रा के दौरान भागलपुर आने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस पीड़ित महादलित परिवार से मिलने के लिए झंडापुर जा सकते हैं। जिनके परिवार के तीन लोगों की सामुहिक हत्या हो चुकी है तथा एक युवती पीएमसीएच में इलाजरत है।
इस बाबत नवगछिया के एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भागलपुर जिला में कार्यक्रम तो है। संभावना है कि मुख्यमंत्री पीड़ित महादलित परिवार से मिलने बिहपुर के झंडापुर महादलित टोला जा सकते हैं। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय होने के बाद हम लोग इस दिशा में तैयारी करेंगे।
बता दें कि 25 नवंबर की रात झंडापुर महादलित टोले में दरिंदों ने एक ही परिवार के चार लोगों को घर में घुसकर धारदार हथियार से काट दिया था। इनमें से तीन लोग कनिक राम, उसकी प}ी मीना देवी व पुत्र छोटू कुमार की मौत हो गई थी। जबकि गंभीर रूप से जख्मी एक किशोरी बिंदी कुमारी पीएमसीएच में इलाजरत है।
आश्रितों को मिलेंगे 24 लाख 75 हजार रुपये :
अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने यह भी बताया कि झंडापुर में तीन महादलितों की सामूहिक हत्या मामले में पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के लिए जिला पदाधिकारी के पास प्रस्ताव भेजा गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के छुट्टी में रहने के कारण देरी हो रही है। उनके छुट्टी से वापस आते ही अनुदान दे दिया जाएगा।