नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, नवगछिया/ भागलपुर : मुहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस के नाम रविवार को भागलपुर के सभी फीडरों और नवगछिया नगर के फीडर को बंद कर आपूर्ति ठप कर दी गई।
भागलपुर में रात एक बजे तक भी आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई। ऐसे में पूरा शहर रातभर अंधेरे में डूबा रहा। 20 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहने की वजह से शहरवासियों में बिजली-पानी के लिए हाहाकार मच गया। दस लाख की आबादी को बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ा।
उधर नवगछिया नगर में भी सुबह लगभग 7 बजे से आपूर्ति ठप कर दी गयी थी। जहां देर रात लगभग 10 बजे कुछ मिनटों के लिये आपूर्ति बहाल करने के साथ ही पुनः आपूर्ति ठप कर दी गयी है। पूरा नवगछिया नगर रात भर अंधेरे के आगोश में समाये रहा। लोगों के इन्वर्टर बैठ गए और मोबाइल सो गए जिससे आम लोग पूरी तरह से बेचैन रहे, महिलाओं और बच्चों का तो सोना मुहाल हो गया। अधिकांश लोगों के वाटर टैंक भी खाली होने से वे बूंद बूंद को तरस रहे हैं।
बहरहाल जहां बिजली के बगैर 24 घंटे से भी ज्यादा का समय बीत रहा है। पूरे इलाके में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हमारे वरीय अधिकारियों ने निर्देश दिया है कि प्रशासन की बिना अनुमति के विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकती है।