ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर के कई सीओ सहित बिहार के 95 सीओ का तबादला

भागलपुर : बिहार सरकार ने बुद्धवार को 95 सीओ सहित 202 अधिकारियों का तबादला किया है. साथ ही इन्हें तत्काल नए जगहों पर योगदान करने का निर्देश भी दिया है. इस तबादले की वजह से
रिक्त सीओ का प्रभार वहां के बीडीओ के पास रहेगा.
बिहार सरकार द्वारा किये गए इस तबादले के तहत बिहपुर के सीओ प्रवीण  कुमार सिन्हा को मझौलिया (पश्चिम चंपारण) का सीओ बनाया है, वहीं रतन लाल  बिहपुर के सीओ बनाये गए हैं. वह इससे पहले छौड़ादानो (पूर्वी चंपारण) के सीओ थे.
जगदीशपुर अंचलाधिकारी निरंजन कुमार ठाकुर का तबादला जहानाबाद के मखदुमपुर कर दिया, उनकी जगह पर दुर्गावती(कैमूर) के सहायक चकबंदी पदाधिकारी प्रदीप कुमार पाठक को जगदीशपुर का सीओ बनाया गया है. रंगरा  चौक अंचलाधिकारी तरुण कुमार केसरी को सबौर सीओ बनाया गया है. गोपालपुर के  सीओ अनिल कुमार को कुटुम्बा(औरंगाबाद) का सीओ बनाया गया है. इस्माइलपुर के सीओ सुरेश प्रसाद बनायें गए हैं, वह सिरदाला(नवादा) के सीओ थे.