ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गुरुधाम पहुँच महामहिम ने किया माता-पिता के गुरु को नमन

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, कहलगांव/भागलपुर/बांका: कहलगांव स्थित विक्रमशिला विश्वविद्यालय (अवशेष) भ्रमण के बाद महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज बांका जिले के बौंसी स्थित गुरुधाम पहुंचे. इसकी तैयारी को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद था. महामहिम के आगमन को लेकर चार हेलीपैड का निर्माण भी किया गया था. सड़कों का भी चौड़ीकरण किया गया था. 
गुरुधाम में महामहिम राष्ट्रपति के कार्यक्रम की विधि व्यवस्था देख रहे भागलपुर के युवा समाज सेवी शांडिल्य नंदिकेश के अनुसार महामहिम के माता – पिता ने गुरुधाम आश्रम के योगाचार्य भूपेंद्र नाथ सान्याल से दीक्षा ली थी. ऐसे में महामहिम का आना बांका के लिए एतिहासिक क्षण था. बांका में इसके पहले कभी किसी राष्ट्रपति का आगमन नहीं हुआ था. हालांकि उपराष्ट्रपति के तौर पर भैरो सिंह शेखावत मंदार महोत्सव में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इधर प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर दो हजार से भी अधिक जवानों को तैनात किया गया था. एक हेलिकॉप्टर गरुढ़ कमांडो की टीम राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात थी. मौके पर आश्रम व प्रशासन की ओर से महामहिम राष्ट्रपति का स्वागत किया गया और इस दौरान किसी तरह का सार्वजानिक संबोधन नहीं हुआ. हेलीपैड स्थल से आश्रम की लगभग 400 मीटर की दूरी तक रेड कारपेट बिछाया गया था. सड़क के दोनों किनारे तथा हेलीपैड एरिया के चारों ओर बैरिकेटिंग की गयी थी.आश्रम में सिर्फ उन्ही लोगो का प्रवेश की अनुमति थी जिन्हें आश्रम अधिकारिओं द्वारा प्रवेश पत्र निर्गत किया गया था.