ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर में हो उच्च न्यायालय के खंडपीठ की स्थापना- सांसद


नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, कहलगांव (NNN)। भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भागलपुर में उच्च न्यायालय के खंडपीठ की स्थापना की मांग की है। उन्होंने कहा कि विक्रमशिला की धरती पर पहली बार राष्ट्रपति के आगमन से यहां का गौरव फिर से लौट आएगा। यह क्षण ऐतिहासिक क्षण है और आज का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।
सांसद ने कहा कि भागलपुर विक्रमशिला विवि के साथ-साथ सिल्क नगरी के नाम से भी विख्यात है। यहां के कपड़े विदेशों में निर्यात होते हैं। विक्रमशिला विवि भी आज देश के मानचित्र पर रहा है। सबों की इच्छा है कि विक्रमशिला विवि की गौरव एक बार फिर से लौट आए। राष्ट्रपति के आगमन से यहां का गौरव फिर से लौट आएगा। उन्होंने राष्ट्रपति से विक्रमशिला विवि के गौरव को फिर से लौटाने का कार्य करने की अपील की। साथ ही भागलपुर में उच्च न्यायालय के खंडपीठ की स्थापना के लिए प्रयास करें। उच्च न्यायालय के खंडपीठ की स्थापना होने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा।