ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कोसी पर कदवा में फैला चिकन पॉक्स, सैकड़ों लोग हुए शिकार

नवबिहार समाचार, नवगछिया: भागलपुर जिला के कोसी पार, खैरपुर कदवा पंचायत के पचगछिया टोला कदवा में तेजी से फैल रही है चिकन फॉक्स नामक बीमारी. जिसकी जानकारी मिलते ही नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश, बीडीओ राजीव कुमार रंजन और अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ बीपी राय जांच करने कोसी पार के कदवा गाँव के पचगछिया टोला पहुंचे.

पचगछिया में करीबी 104 लोग चिकन फॉक्स नामक बीमारी से पीड़ित है. जहां शिविर में जांच के बाद करीब 45 गंभीर रोगी को दवाई वितरण कर, सभी को इस बीमारी से बचाव का सुझाव दिया गया. उधर ढोलबज्जा में करीब 20 लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं जिसमें करीब 16 को गंभीर देखते हुए दवाई का वितरण कर, इससे बचने का उचित सलाह दी गयी. सभी रोगी का इलाज अतिरिक्त प्रार्थमिक उप स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी विरेंद्र कुमार, डब्ल्यूएचओ गौरव कुमार, एएनएम प्रियंका कुमारी, कंचन कुमारी, रीता कुमारी, सोल्टी जयसवाल, जर्जीनामीन, स्वास्थ्य कर्ता गौरव गुप्ता, मेघनाथ मेहतर, दोनों पंचायत के मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल अजय कुमार व कदवा ओ पी थाना प्रभारी केके भारती के देख-रेख में क्या जा रहा है. वही डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया जब तक रोगी पूरी तरह ठीक नहीं हो जाती है, तब तक हम सभी शिविर के साथ यही उपस्थित रहेंगे.