ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आदित्यनाथ को मिली जेड प्लस सुरक्षा

नव-बिहार समाचार। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यूनियन होम मिनिस्ट्री ने जेड प्लस सिक्युरिटी प्रदान की है। यानी अब उनकी सिक्युरिटी सीआईएसएफ के 36 स्पेशल कमांडो करेंगे। इनके अलावा सीएम के सुरक्षा घेरे में यूपी पुलिस के 4 सब इंस्पेक्टर और 1 असिस्टेंट कमांडेंट भी तैनात रहेंगे। बता दें कि गोरखपुर के सांसद रहते हुए योगी को वाई कैटेगरी की सिक्युरिटी मिली थी।

क्या होगा जेड प्लस सिक्युरिटी में...

- जेड प्लस के कैटेगरी के तहत एडवांस्ड वेपन्स से लैस 25-28 कमांडो की टुकड़ी 24 घंटे उनके साथ रहेगी। जबकि वाई कैटेगरी में 2-3 कमांडो ही साथ में चलते हैं।
- सिग्नल जैमर्स से लैस एक पायलट और एस्कॉर्ट व्हीकल भी उनके साथ चलेगा।
- वैसे योगी की सिक्युरिटी उनके सीएम के तौर पर शपथ लेने के साथ ही बढ़ा दी गई थी।
- फिलहाल उनकी सिक्युरिटी में 400 से ज्यादा पुलिसवाले और एनएसजी कमांडो रहते हैं।
- पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सीएम हाउस की सिक्युरिटी में भी 450 कमांडो तैनात किए जाएंगे।

किसे मिलती है जेड और जेड प्लस सिक्युरिटी?
- सीएम, कैबिनेट रैंक के मिनिस्टर्स, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जज और कुछ ऑफिसर्स को ही यह जेड या जेड प्लस कैटेगरी की सिक्युरिटी दी जाती है।
- जेड़ प्लस सिक्युरिटी की जिम्मेदारी यूनियन होम मिनिस्ट्री के अंडर में होती है। इसके लिए वहीं से जरूरी गाइडलाइंस दी जाती है।