ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

राजधानी एक्सप्रेस का इंजन फेल, 4 घंटे से ज्यादा लेट आयी नवगछिया

नवगछिया : सोमवार की सुबह बछवाड़ा जं. के पश्चिमी होम सिंगनल पर नई दिल्ली- डिब्रूगढ़ 12424 डाउन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल हो जाने से लगभग 3 घंटे तक यात्री फंसे रहे. इस बीच बछवाड़ा-हाजीपुर तथा बछवाड़ा – समस्तीपुर के बीच दोनों मार्ग पर कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो गया.

सुबह 7.09 बजे राजधानी एक्सप्रेस हाजीपुर की ओर से बछवाड़ा होम सिंगनल पर पहुंची अचानक इंजन खराब हो गया. ट्रेन के चालक एस चंद्रा ने वाकी-टाॅकी से बछवाड़ा के SM मिथलेश पासवान को इसकी सूचना दी. इसके बाद SM ने तत्क्षण इसकी सूचना पावर कंट्रोल, सोनपुर दी. जानकारी मिलने पर पावर कंट्रोल ने दूसरा इंजन भेजा गया जो हाजीपुर की ओर से आकर राजधानी एक्सप्रेस के पीछे जोड़ी गई.

उक्त इंजन पीछे से ठेलकर राजधानी एक्सप्रेस को बछवाड़ा जंक्शन पर पहुंचा. इसके बाद खराब इंजन को हटाकर दूसरे इंजन को जोड़ने के बाद 10.05 बजे डिब्रूगढ़ के लिए रवाना किया गया. इस बीच लखनऊ- बरौनी, अवध आसाम एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, हाजीपुर- कटिहार पैसेंजर आदि ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया. इसके अलावा भी कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशन पर रुकी रही रही. जिससे कई स्टेशनों पर हजारों यात्री परेशान रहे. जिसकी वजह से यह ट्रेन दोपहर एक बजे नवगछिया पहुंची, जिसके नवगछिया पहुँचने का निर्धारित समय 8:47 है.