रिजर्व बैंक ने 500 रुपये का नया नोट भी जारी कर दिया है और इसकी आपूर्ति देशभर की बैंक शाखाओं में की जा रही है।
नई दिल्ली। पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट बंद करने के बाद सरकार ने आम लोगों को नकदी मुहैया कराने को एक बैंक खाते से एक दिन में अधिकतम 10,000 रुपये निकासी की सीमा खत्म
कर दी है। पुराने नोट बदलने की सीमा भी 4,000 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दी है। वहीं एटीएम से भी लोग एक दिन में अधिकतम 2,000 रुपये की जगह 2500 रुपये निकाल सकेंगे।
साथ ही अब एक सप्ताह में एक बैंक खाते से अधिकतम 24,000 रुपये निकाल सकेंगे। अब तक यह सीमा 20,000 रुपये थी। इसके अलावा सरकार ने देश के अलग-अलग इलाकों में मोबाइल बैंकिंग वैन के माध्यम से कैश उपलब्ध कराने का निर्देश बैंकों को दिया है। रिजर्व बैंक ने 500 रुपये का नया नोट भी जारी कर दिया है और इसकी आपूर्ति देशभर की बैंक शाखाओं में की जा रही है।
वित्त मंत्री और गृह मंत्री ने की हालात समीक्षा
वित्त मंत्री अरुण जेटली और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को रिजर्व बैंक, डाक विभाग, वित्त मंत्रालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय के आला अफसरों के साथ बैठक कर देशभर में नकदी उपलब्धता की स्थिति का जायजा लिया। बाद में वित्त मंत्रालय ने कहा कि 10 नवंबर से 13 नवंबर शाम पांच बजे तक देशभर में सभी बैंकों की शाखाओं में 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक के 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट जमा हो चुके हैं। 50,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि लोग निकाल भी चुके हैं।
नकदी के अभाव वाले ग्रामीण इलाकों की पहचान
सरकार ने राज्यों के मुख्य सचिवों से ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों की पहचान करने को कहा है जहां नकदी उपलब्धता की समस्या है। बैंकों और डाकघरों के साथ सहयोग करने के लिए भी कहा गया है, ताकि बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट तथा मोबाइल कैश वैन के माध्यम से नकदी की आपूर्ति की जा सके।
चेक न लेने वाले अस्पताल व कैटरर की करें शिकायत
वित्त मंत्रालय ने कहा कि ऐसा देखा गया है कि कुछ अस्पताल, केटरर, टेंट हाउस और अन्य बिजनेस हाउस चेक या डिमांड ड्राफ्ट और ऑनलाइन ट्रांसफर ग्राहकों से स्वीकार नहीं कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ ग्राहक जिला प्रशासन से शिकायत कर सकते हैं। बैंकों को यह भी कहा गया है कि वे प्रमुख अस्पतालों के पास मोबाइल बैंकिंग वैन के माध्यम से बैंकिंग ट्रांजेक्शन की सुविधा मरीजों के लिए शुरू करें। वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए अलग लाइन की सुविधा करने करने, नोट बदलने और बैंक खाते से लेनदेन के लिए भी अलग लाइनें बनाने का निर्देश भी बैंकों को दिया गया है।