नवगछिया, भागलपुर (नवबिहार न्यूज़ नेटवर्क)। केरल के रास्ते भारत में घुसे मानसून ने सोमवार को ही बंगाल की खाड़ी में अपना डेरा डाल दिया है। अगर मानसून कहीं इधर उधर भटका नहीं तो 16 जून तक भागलपुर पहुंच जाने की संभावना है। मौसम विभाग ने इस बार 96 से 106 प्रतिशत तक बारिश होने की संभावना जताई है। बंगाल की खाड़ी तक पहुंचा मानसून के वहां से 15 जून को रांची और अगले दिन 16 जून शुक्रवार तक भागलपुर पहुंचने की संभावना है। जिससे पहली झमाझम बारिश होने की पूरी उम्मीद है।