ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रंगरा, गोपालपुर और इस्माइलपुर में जारी है तीसरे चरण का मतदान

राजेश कानोडिया/ नवबिहार न्यूज नेटवर्क।

[7:34 AM] आज है पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान, भागलपुर जिले के रंगरा और गोपालपुर तथा इस्माइलपुर प्रखंड में सुबह सात बजे से डाले जायेंगे वोट, सभी जगहों पर पहुँच चुके हैं मतदान कर्मी और मतदाताओं की लगने लगी है लाइन।

[7:35 AM] पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के दौरान भागलपुर जिले के रंगरा प्रखंड में 27893 महिला 31375 पुरुष और 2 अन्य कुल 59270 मतदाता 118 मतदान केंद्रों पर करेंगे 10 पंचायतों के 594 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला।
गोपालपुर प्रखंड में 30160 महिला 34491 पुरुष और 6 अन्य कुल 64657 मतदाता 129 मतदान केंद्रों पर करेंगे 9 पंचायतों के 675 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला।
इस्माइलपुर प्रखंड में 12940 महिला 14311 पुरुष और 2 अन्य कुल 27253 मतदाता 71 मतदान केंद्रों पर करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग।

[7:43 AM] जिले के तीन प्रखंडों में आज हो रहे पंचायत चुनाव के तहत प्रशासन द्वारा एक एक जगह पर लाइव वेब कास्टिंग करायी जा रही है, रंगरा चौक प्रखंड के भवानीपुर साहू टोला स्थित मध्य विद्यालय में, गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर मध्य विद्यालय में तथा इस्माइलपुर प्रखंड के जयमंगल टोला स्थित मध्य विद्यालय में यह व्यवस्था की गयी है, जहां इन मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र भी बनाया गया है।

[11:01 AM] डीडीसी भागलपुर और एसडीएम नवगछिया तथा एसडीपीओ नवगछिया पहुंचे सिंघिया मकन्दपुर स्थित श्रीलालजी मध्य विद्यालय मतदान केंद्र, कर रहे मौजूद चारों मतदान केंद्रों का निरीक्षण, दो पोलिंग एजेंट को लिया हिरासत में।

[2:42 PM] जिले के रंगरा और गोपालपुर तथा इस्माइलपुर प्रखंडों में जारी है शांतिपूर्ण मतदान, दोपहर दो बजे तक हुआ चालीस प्रतिशत तक मतदान, सभी प्रशासनिक पदाधिकारी लगातार लगा रहे हैं गश्त।