ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

संक्षिप्त समाचार एक नजर में

आज एक अप्रैल को सभी निजी एवं सार्वजनिक बैंक बंद रहेंगे, लेकिन नेट और मोबाईल बैंकिंग चालु रहेगी, एटीएम भी चालू रहेगा। सर्विस टैक्स बढ़ने से रेल किराया इत्यादि कई सेवा होगी महँगी।

आज से बिहार में देसी शराब पर पूर्ण प्रतिबन्ध लागू हो गया, देर रात सील की गयी शराब दुकानें, इसके साथ ही विदेशी शराब भी बिकेगी तो सिर्फ नगर निगम और नगर परिषद इलाकों में ही, राज्य में अब 4771 की जगह रहेंगी सिर्फ 650 शराब दुकानें।

अब बिहार के पुलिस थानों में दो दो अधिकारी रहेंगे, एक कानून व्यवस्था देखेंगे तो दूसरे के पास अनुसंधान की जिम्मेवारी होगी।

कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में हुआ भयावह हादसा, दो किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का एक हिस्सा ढहने से 21 की मौत और 88 घायल बताये जा रहे हैं, अब भी मलबे में दबे हैं कई वाहन और लोग।

बिहार के कोसी और सीमांचल क्षेत्र में आंधी और ओला वृष्टि ने बरपाया कहर, आम लीची मक्का गेहूं और सूर्यमुखी की फसलों को पहुंचा भारी नुकसान, झंझारपुर में पेड़ गिरने से एक की हुई मौत।