नवगछिया के चमकते सात सितारों की और चमक बढ़ गयी। जिन्होने जेईई मेन में परीक्षा में बाजी मर ली है। जानकारी के अनुसार ये सभी सितारे नवगछिया बाजार के ही हैं।
नवगछिया के जिन सितारों की चमक बढ़ी है उनमें कुमार आयुष, कुमार आकाश, ललक कुमार, राजेश कुमार, मनीष कुमार नवीन कुमार और पारुल शामिल हैं। इनके अलावा और भी कई इस तरह के सितारे हैं जो नवगछिया के आकाश में अपनी चमक बढ़ा रहे हैं।