नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर मुरली चौक के समीप बीती रात हुई एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी । जिसकी पहचान पूर्णिया जिला के खजांची हाट थाना क्षेत्र के गांधी नगर निवासी कुमार श्याम नन्दन सिंह के 24 वर्षीय पुत्र कुमार पूर्णानन्द सिंह के रूप में की गयी है।
सड़क दुर्घटना की खबर पाते ही रंगरा पुलिस ने लाश को कब्जे में करके नवगछिया स्थित अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां 22 मई को उसका पोस्ट मार्टम किया गया।