ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में जदयू महिला जिलाध्यक्ष की इज्जत तार तार, आरोपी घूम रहा छुट्टा


नवगछिया पुलिस जिला में जदयू महिला जिलाध्यक्ष की इज्जत तार तार करने वाला आरोपी खुले आम छुट्टा घूम रहा है। यह आलम तब है जब नवगछिया के एसपी शेखर कुमार कहते हैं कि उसके गिरफ्तारी का आदेश दे दिया गया है।
इस मामले को लेकर जदयू के राज्य कार्यकारिणी सदस्य विमल देव राय तथा नवगछिया के प्रवक्ता अजीत कुमार पीड़िता जदयू महिला जिला अध्यक्षा अंजली देवी के साथ नवगछिया एसपी से मिल कर मुलाक़ात की।
पीड़िता के अनुसार मामला 27 अप्रैल की शाम का है। जिससे संबन्धित मामला रंगरा सहायक थाना में कांड संख्या 138/14 के तहत दर्ज किया गया है। जिसमें पीड़िता का आरोप है कि सरे आम मेरे चरित्र पर कीचड़ उछालते हुए गंदी गंदी गाली भी दी। इसके बाद पिंकू सिंह और डब्लू सिंह ने मेरी साड़ी खींच ली, जिससे मेरी लज्जा भंग हो गयी। जहां कई ग्रामीणों द्वारा बचाव किया गया।
इसके बाद 30 अप्रैल को भी गाली गलौज करते हुए मामला उठाने की धमकी देते हुए गले में गमछा लगा दिया। जिसकी भी लिखित सूचना रंगरा सहायक थाना के थानाध्यक्ष को दी गयी है। इसके बाद से सारे आम रास्ते में भी जदयू महिला जिलाध्यक्ष को गालियां सुननी पड़ रही है। जिसकी रिकार्डिंग भी नवगछिया पुलिस को उपलब्ध करा दी गयी है।
इस मामले को लेकर आरोपी को बचाने के लिए कई लोग भी एसपी का दरवाजा खट खटा चुके हैं। वहीं जदयू के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र कुमार सिंह ने एसपी से सही न्याय करने का अनुरोध किया है। इसके बावजूद इस मामले में अब तक एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। जिससे महिलाओं में आक्रोश और जदयू कार्यकर्ताओं में भारी क्षोभ व्याप्त है।