ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

चुनावी खबर : वाराणसी में आखिरी दौर, अब राहुल गांधी का रोड शो


एनएनएन, वाराणसी: । नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल के रोड शो के बाद राहुल गांधी आज वाराणसी में पार्टी के उम्मीदवार अजय राय के लिए रोड शो कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है। यही वजह है कि पूर्वांचल में सभी सियासी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
यूपी के मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव भी सपा उम्मीदवार कैलाश चौरसिया के लिए वाराणसी में आज प्रचार करेंगे। बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी वाराणसी से प्रत्याशी हैं, जिसकी वजह से यह सीट काफी हाइप्रोफाइल हो गई है।
राहुल गांधी का रोड शो गोल गड्डा चौहारा से शुरू होकर बनारस शहर के बीच लंका में खत्म होने की संभावना है। औपचारिक कार्यक्रम के अनुसार, कांग्रेस उपाध्यक्ष बाद में वाराणसी जिले के चिरईगांव ब्लॉक के सथवान में बैठक को संबोधित करेंगे।
मोदी द्वारा अलिखित नियमों को धता बताते हुए राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में 5 मई को रोड शो किए जाने और गांधी परिवार को निशाना बनाए जाने के बाद बनारस में इस रोड शो का फैसला लिया गया।