नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत
लोकमानपुर गाँव में 11 - 12 मई को दो दिवसीय जलसा का आयोजन होगा। जिसका आयोजन और संचालन ग्राम वाशियों की तरफ से होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस जलसे में हिंदुस्तान के मशहूर आलिम मौलाना असलम साहब चतुर्वेदी तथा अन्य मौलाना शरीक होंगे। साथ ही हिंदुस्तान के नौजवां शायर अहस्नूज्जमा भी शिरकत करेंगे। इस जलसे में आसपास के गांवों के हजारों लोगों के भाग लेने की संभावना है।
लोकमानपुर गाँव में 11 - 12 मई को दो दिवसीय जलसा का आयोजन होगा। जिसका आयोजन और संचालन ग्राम वाशियों की तरफ से होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस जलसे में हिंदुस्तान के मशहूर आलिम मौलाना असलम साहब चतुर्वेदी तथा अन्य मौलाना शरीक होंगे। साथ ही हिंदुस्तान के नौजवां शायर अहस्नूज्जमा भी शिरकत करेंगे। इस जलसे में आसपास के गांवों के हजारों लोगों के भाग लेने की संभावना है।