लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में सोमवार को तीन राज्यों में 41 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा, जहां भाजपा के साथ ही तृणमूल कांग्रेस, सपा एवं बसपा जैसे क्षेत्रीय दलों की साख दांव पर लगी है।
चुनाव के इस नौवें और अंतिम चरण में करीब नौ करोड़ मतदाता 606 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल (दोनों वाराणसी) और समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव (आजमगढ़) शामिल हैं।
नौवें चरण के चुनाव के लिए शनिवार शाम प्रचार समाप्त हो गया। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 18, पश्चिम बंगाल की 17 और बिहार की छह सीटों के लिए मतदान होगा। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की इस बड़ी कवायद का परिणाम 16 मई को सभी 543 सीटों की मतगणना के बाद सामने आएगा।
चुनाव के पहले चरण में 7 अप्रैल को मतदान हुआ था और तब से लेकर आठ चरणों में 502 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 66.27 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इस बार मतदान के आंकड़े ने सर्वाधिक मतदान के 1984 के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। 2009 में पिछले लोकसभा चुनाव में 57.94 प्रतिशत मतदान हुआ था।
नौवें चरण में सबसे अहम मानी जा रही लोकसभा सीट वाराणसी है, जहां गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी और आप संयोजक केजरीवाल के साथ कांग्रेस विधायक और पार्टी के उम्मीदवार अजय राय मैदान में हैं। मोदी गुजरात की वड़ोदरा लोकसभा सीट से भी प्रत्याशी हैं।
नौवें चरण में उत्तर प्रदेश की 18 सीटों पर वोट पड़ेंगे। ये सभी 18 सीटें राज्य के पूर्वी हिस्से में आती हैं। जहां कुल 328 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला कल ईवीएम में बंद हो जाएगा। वर्ष 2009 के आम चुनाव में इनमें से छह सीटें सपा ने जीती थीं। इसके अलावा पांच सीटें बसपा, चार सीटें भाजपा और तीन सीटें कांग्रेस की झोली में गई थीं।
बिहार की सीटें
सोमवार को बिहार की जिन छह सीटों पर मतदान होंगे उनमें बाल्मिकीनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, गोपालगंज और सिवान शामिल हैं। इन छह सीटों के लिए 90 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें फिल्मकार प्रकाश झा और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह भी शामिल हैं। प्रकाश झा जदयू के टिकट पर पश्चिम चंपारण से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं रघुवंश प्रसाद सिंह वैशाली से राजद के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं।
उत्तर प्रदेश की सीटें
इस चरण में उत्तर प्रदेश में डुमरियागंज, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, लालगंज, आजमगढ़, घोसी, सलेमपुर, बलिया, जौनपुर, मछलीशहर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीटों पर वोट पड़ेंगे। इन सीटों में आजमगढ़ भी है जहां से सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव चुनाव लड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पहली बार पूर्वी हिस्से से किस्मत आजमा रहे हैं। वह अपनी परंपरागत सीट मैनपुरी से भी चुनौती दे रहे हैं। इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह, कांग्रेस से भाजपा में आये जगदंबिका पाल, माफिया डॉन मुख्तार अंसारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र, योगी आदित्यनाथ, भोजपुरी कलाकार रविकिशन और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर शामिल हैं।
सोमवार को बिहार की जिन छह सीटों पर मतदान होंगे उनमें बाल्मिकीनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, गोपालगंज और सिवान शामिल हैं। इन छह सीटों के लिए 90 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें फिल्मकार प्रकाश झा और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह भी शामिल हैं। प्रकाश झा जदयू के टिकट पर पश्चिम चंपारण से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं रघुवंश प्रसाद सिंह वैशाली से राजद के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं।
उत्तर प्रदेश की सीटें
इस चरण में उत्तर प्रदेश में डुमरियागंज, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, लालगंज, आजमगढ़, घोसी, सलेमपुर, बलिया, जौनपुर, मछलीशहर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीटों पर वोट पड़ेंगे। इन सीटों में आजमगढ़ भी है जहां से सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव चुनाव लड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पहली बार पूर्वी हिस्से से किस्मत आजमा रहे हैं। वह अपनी परंपरागत सीट मैनपुरी से भी चुनौती दे रहे हैं। इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह, कांग्रेस से भाजपा में आये जगदंबिका पाल, माफिया डॉन मुख्तार अंसारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र, योगी आदित्यनाथ, भोजपुरी कलाकार रविकिशन और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर शामिल हैं।
पश्चिम बंगाल की सीटें
सोमवार को पश्चिम बंगाल की जिन 17 सीटों पर मतदान होगा, उनमें बहरमपुर, कशनगर, राणाघाट, बनगांव, बैरकपुर, दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हॉर्बर, जाधवपुर, कोलकाता (दक्षिण), कोलकाता (उत्तर), तमलुक, कोनतई और घाटल शामिल हैं। 2009 के चुनाव में इनमें से 14 सीटों तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की थी, जबकि माकपा का खाता नहीं खुला था और भाकपा, एसयूसीआई और कांग्रेस ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की थी। यहां चुनावी दौड़ में शामिल प्रमुख तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवारों में सुदीप बंदोपाध्याय, दिनेश त्रिवेदी और सौगत राय के साथ दीपक अधिकारी और तापस पॉल जैसे फिल्मी कलाकार हैं।
सोमवार को पश्चिम बंगाल की जिन 17 सीटों पर मतदान होगा, उनमें बहरमपुर, कशनगर, राणाघाट, बनगांव, बैरकपुर, दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हॉर्बर, जाधवपुर, कोलकाता (दक्षिण), कोलकाता (उत्तर), तमलुक, कोनतई और घाटल शामिल हैं। 2009 के चुनाव में इनमें से 14 सीटों तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की थी, जबकि माकपा का खाता नहीं खुला था और भाकपा, एसयूसीआई और कांग्रेस ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की थी। यहां चुनावी दौड़ में शामिल प्रमुख तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवारों में सुदीप बंदोपाध्याय, दिनेश त्रिवेदी और सौगत राय के साथ दीपक अधिकारी और तापस पॉल जैसे फिल्मी कलाकार हैं।
तृणमूल की युवा इकाई के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी मैदान में हैं। दूसरी तरफ माकपा की सुभाषिनी अली भी अहम उम्मीदवारों में गिनी जा रहीं हैं। राज्य में भाजपा के उम्मीदवार पीसी सरकार जूनियर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी, प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री असीम दासगुप्ता (माकपा) और भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री तपन सिकदर भी अंतिम चरण के मुकाबले में हैं।